Agarbatti Banane ki Machine ki price Full Information

5/5 - (35 votes)

यदि आप अगरबत्ती बनाने की मशीन लेना चाहते है और खोज रहे हो अगरबत्ती बनाने की मशीन कहाँ मिलेगी? तो agarbatti making machine price के साथ देखें यहां पर।

अगरबत्ती भारत ही नहीं अपितु पुरे विश्व में इनका बहुत अच्छा व्यापार किया जा सकता है। हम आपको अगरबत्ती बनाने की मशीन price भी बताने वाले और अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू कैसे करें? उसकी जनकारी भी देंगे। साथ में अपने व्यापार को कैसे बढ़ाए? कम लागत में अधिक मुनाफा कैसे प्राप्त किया जा सकता है। और भी बहुत कुछ आपको आज इस आर्टिकल में देंगे।

अगरबत्ती बनाने की मशीन कहाँ मिलेगी

अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू कैसे किया जाए? इस पर बाद में चर्चा करेंगे। उस से पहले आपको हम Agarbatti Banane ki Machine ki price बता देते है, और आप इन्हे कहा से ले सकते है। उसकी जनकारी भी आपको देंगे।

अगरबत्ती मशीन की कीमत 2024

Agarbatti making Machine Price Production/Hour के हिसाब से निम्न प्रकार से है:

ProductionCapacity Minimum PriceMaximum Price
10kg-40kg1 hour₹75,000₹80,000
40kg-90kg1 hour₹150,000₹160,000
100kg-130kg1 hour₹320,000₹335,000
140kg-200kg1 hour₹700,000₹720,000
Agarbatti Making Machine Price list in Delhi.

आपको सभी अच्छी अगरबत्ती बनाने वाली मशीन की कीमत मिली। आप जितना अधिक प्रोडक्शन करना चाहते है उतने ही इसकी कीमतें बढ़ती जाऐगी। एक जरूरी बात आप जितनी ऑटोमेशक फंक्शन की मशीन लेंगे तब भी मशीन की कीमत में इजाफ़ा होगा।

आप मशीन चाहे छोटी ले लेना, लेकिन कच्चे मॉल पर आपको अच्छा खर्च करना है क्युकी अगर कच्चा मॉल अच्छा होगा। तो जो मॉल आप तैयार करेंगे वह अच्छा होगा, जिस कारण आपकी सेल अधिक होगी। सेल अधिक तो कमाई अधिक, उसके बाद आप बड़ी मशीन लेना।

इसलिए मेरा माना यह है की आप पहले मशीन छोटी ले अगर आपका बजट कम हैं। और एक बहतर महक वाली अगरबत्ती बनाकर, उसकी अच्छे से मार्केटिंग करके अपनी सेल को बढ़ाए। जिससे आपकी मार्केट में अलग से पहचान बने धीरे-धीरे आपका नाम होने लगेगा। लोग आपके ब्रांड की अगरबत्ती को कह कर लेंगे।

Online Paise Kaise Kamaye In Hindi

1kg SMBI Agarbatti Making Machine Price

SMBI अगरबत्ती बनाने की मशीन ₹70,000 – ₹75,000 के बीच में आपको मिल सकती है। यह मशीन 1 मिनट में 350-400 पिश तैयार कर सकती है। यह 10kg-40kg अगरबत्ती बनाने में आपका 1 घंटा का समय लगती हैं। मशीन की स्पीड को बढ़ाकर आप प्रोडक्शन को बढ़ा सकते है। आप इस मशीन को ऑनलाइन अमेज़न से जाकर ले सकते हैं। इस पर अभी आपको डिस्काउंट मिल सकता हैं। साथ में आपको 1 Year Warranty भी मिल रही हैं।

q? encoding=UTF8&ASIN=B0B51RZD5Z&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=examtyari 21&language=en INAgarbatti Banane ki Machine ki price Full Information

यदि आप अपना प्रोडक्शन बढ़ना चाहते हैं तो आपको ये मशीन 2 या 3 खरीद लेनी चाहिए। अगर एक मशीन आपको ₹70,000 – ₹75,000 मिल रहे तो 2 महीन की कीमत डबल होगी। आप इसे अमेज़न से ले सकते है। हमारा सुझाव है आप एक ही मशीन खरीदे उसके बाद आप का बिजनेस बढ़ने लगे तो आप एक मशीन या अपने बिजनेस के हिसाब से अन्य मशीन खरीदे।

अगरबत्ती बनाने की मशीन कहाँ मिलेगी?

अगरबत्ती बनाने की मशीन को आप इन 4 स्थानों से ले सकते हैं:

  1. ऑनलाइन बाजार: आप अलीबाबा, इंडियामार्ट, और अमेज़न जैसी वेबसाइट्स पर अगरबत्ती बनाने की मशीनों को खरीद सकते हैं। आप उन उत्पादों को ब्राउज़ कर सकते हैं, मूल्यों की तुलना कर सकते हैं, और समीक्षाएँ पढ़ सकते हैं ताकि आप एक जानकार चयन कर सकें।
  2. स्थानीय निर्माता: अपन्य द्वितीय अगरबत्ती बनाने की मशीनों के स्थानीय निर्माता या प्रदायकों की खोज करें। उनके पास शोरूम या कार्यालय हो सकते हैं, जहाँ आप मशीनों और उनकी विशेषताओं के बारे में पूछ सकते हैं।
  3. व्यापारिक प्रदर्शन और प्रदर्शन: अगरबत्ती और अगरबत्ती उत्पादन से संबंधित व्यापारिक प्रदर्शन और प्रदर्शनों में भाग लेने का एक अच्छा तरीका हो सकता है। इन घटनाओं में इंडस्ट्री के नवाचार और मशीनरी का प्रदर्शन होता है।
  4. विशेषज्ञों के साथ सलाह लें: अगरबत्ती निर्माण उद्योग में एक्सपर्ट्स या सलाहकारों से मिलें। वे आपको आवश्यक मशीनों के प्रकार और सुझाव दे सकते हैं और संभावित विश्वसनीय प्रदायकों के लिए सिफारिश भी कर सकते हैं।

खरीददारी से पहले, मशीन की क्षमता, वे अगरबत्ती जिन्हें यह उत्पन्न कर सकती है, और आपके बजट जैसे कारकों को विचार में लेना महत्वपूर्ण है। उसके अलावा, सुनिश्चित करें कि मशीन आपके क्षेत्र में आवश्यक सुरक्षा और गुणवत्ता मानकों को पूरा करती है।

Agarbatti business को कैसे बढ़ाए?

Agarbatti business को बढ़ाने के लिए आपको जो तरिके बताने वाला हूँ यह सभी कारोबारों में लाभधायक सिद्ध होगा। आइए जाने सभी स्टेप को और शुरू करें अपने अगरबत्ती बिजनस को:

अगरबत्ती बनाने का लघु उद्योग कैसे शुरू करे?

अगरबत्ती बनाने का बिजनेस बहुत तेज़ी से बढ़ने वाले एक बहतर लघु उद्योग है। इस Agarbatti business को आप अपने घर के एक कमरें से शुरू कर सकते हो। अगरबत्ती बनाने के व्यापार को शुरू करने से पहले आपको इसके पुरे काम को समझना होगा।अगरबत्ती बनाने का लघु उद्योग शुरू करने के लिए ये कदम उठाए:

1. अपना बजट देखें

आपको पहले आपका बजट तय करना है, आपको देखना है की आप जी काम को शुरू करने वाले है उसमे कितनी लागत आपकी पहले लगने वाली है। इसमें हर चीज की लागत आपको लगानी है, जैसे बिजली, पानी, वर्कर की सेलरी, कच्चा मॉल, और आयत निर्यात का खर्च, govt के टैक्स, और भी बहुत से बिल और खर्च हो सकते है।जो ऐड करके एक लिस्ट बनवो और रख लो। ताकि आपको कमाई का पता लगे और कितना आपको रीइन्वेस्ट करना है। कहा पर अधिक करना है कहा पर कम ख़र्च करना है। उसको आपको पता चलेगा। मेरा माना यह है की मार्केटिंग और कच्चे मॉल पर आपको अधिक से अधिक खर्च करना चाहिए।

2. मशीन और कच्चा मॉल

आपको यह भी देखना है की आपको अगरबत्ती के बिजनेस को शुरू करने के लिए कच्चा मॉल कहा से मिलेगा। तो मैने आपको बताया था, की अगर आप ऑफलाइन किसी भी मशीन सेलर से मशीन लेते है। तो आपको वह पूरी जानकरी देगा। मशीन के बारे में तो आपके कच्चे मॉल की समस्या को भी वह खत्म कर देगा।

इसी में आपको एक बात का ध्यान और भी रखना है की आप जो भी मशीन ले रहे है उसे देखे की वह दिन में आपके लिए कितना मॉल तैयार कर सकती है। आपको अपने बिजनेस के लिए किस तरह की मशीन लेनी चहिए उसका फेशला आप और आपका बजट तय करता है।

जैसे आपको मै मशीन की कुछ टाइप बता देता हु जो आपको बजार में दखने को मिलेगी| पहली ऑटोमैटिक मशीन इसमें कच्चा मॉल डाल दो और तैयार मॉल निकाल लो सब कुछ ऑटोमैटिक होगा, मैन्युअल मशीन इसमें आपको पहले सेटिंग करनी होगी उसके बाद उसी हिसाब से कच्चा मॉल आपका डालना पड़ेगा।

आपको तैयार मॉल मिलगी, और तीसरी हैंड मेड मशीन जिसे हाथ से ऑपरेट किया जाएगा लेबर के द्वारा। तो आपको देखना पड़ेगा की आप किस लवेल पर बिजनेस शुरू करने जा रहे है| उस हिसाब से आपको मशीन लेनी होगी। अगरबत्ती के पाउडर को मिलाने वाली मशीन भी होती है।

जिसमे अगरबती के कच्चे सामान को डाल कर रख दिया जाता है और वह अपने आप उसको मिला देती है। उसके बार अगरबत्ती को सुखाने के लिए मशीन तैयार मॉल को सुखाती है, या आप तैयार मॉल को सूर्य की दूप में भी सूखा सकते है।

3. पैकेजिंग का फंडा

पैकेजिंग के लिए आपको अच्छे से box या रेपर आपको बनवा लेने है। अब यह आप पर डिपेंड करत है। आप कितना खर्च करना चाहते है। पैकेजिंग पर जिनमे आपकी कंपनी का नाम हो आपके सारे सम्पर्क हो। उसके बाद आप को तैयार मॉल को बेचना है।

4. मर्केट में नाम सेल्ल

अब आपको अपनी मार्केट को देखना है, जहाँ पर आप सामान बेचेंगे यानि आपकी अगरबत्ती, आपकी मार्केट में कितने और सेलर है वो कितने का बेच रहे है. ये थोड़ा सा मुश्किल है लेकिन असम्भव नहीं है आप उनके सेल्लिंग नेटवर्क में घुसने की कोशिस करें| और अपना मॉल वहाँ सेल करें| थोड़ा सा उसे से प्राइस कम करें| लेकिन इतना भी नहीं की आपको प्रॉफिट ही न हो मैक्सिमम 2 परसेंट इससे कम न करें| तैयार मॉल बेचने के बहुत सारे तरिके है, मैं आपकी इसमें मदद कर सकता हु| मुझ से सम्पर्क करना मेरी ईमेल id पर digitalseolifehelp@gmail.com

5. बिजनेस की मार्केटिंग

किसी भी बिजनेस को सफल बनाने के लिए उसकी मार्केटिंग करना बहुत जरूरी है, और समय के साथ मार्केटिंग के नए नए तरिके आ रहे है, और जो लोग समय के साथ चलते है वही सबसे आगे रहते है| ऑनलाइन मार्केटिंग अपने व्यवसाए की जरूर करवाए| आप इसके लिए हम से सम्पर्क कर सकते है| हमारा ईमेल है digitalseolifehelp@gmail.com

6. समय पर आर्डर

यह पॉइंट उनके लिए है जो मार्केटिंग अच्छे से कर देते है और उनको आर्डर अधिक मिलने लगते है तब उनके लिए समस्या बन जाती है| क्युकी आर्डर अधिक आ रहे है और मॉल तैयार नहीं हो रहा है, तो अब आपको स्मार्ट वर्क करना है, या तो आप किसी छोटे अगरबत्ती की हमारे साथ काम करों इतना प्रॉफिट हमारा कच्चा मॉल भी हमारा पैकेजिंग के लिए ब्रांड भी हमारा और सिर्फ आपको तैयार मॉल समय पर हमे देना है| य ा फिर दूसरा तरीका आप अपनावो अपनी खुद की ऑटोमैटिक मशीन और ऐड करो और लेबर अधिक करो और दिन रात सिफत बनकर मॉल तैयार करो|

मेरे हिसाब से आपको पहले वाला तरीका फॉलो करना चहिए| क्युकी आपको सिर्फ कच्चा मॉल और पैकेजिंग का ख़र्च देना है और बिजली का बिल भी इसमें शामिल करना है बाकि आप खुद उस से बात करना तो सेटल मेन्ट होगी| आपको मशीनो पर खर्च नहीं करना पड़ेगा| जो की आपके लिए एक बहुत ही अछि बात है| और उस सामने वाले का मॉल भी बिकना शुरू होगा किसी न किसी बहाने।

आपको इन सब की प्लानिंग पहले ही करनी होगी। कुछ अन्य जरूर बातें जो आपको ध्यान में रखनी है अगरबती के बिजनेस को शुरू करते समय।

Ghar Baithe Laptop Se Paise Kaise Kamaye

Importent doc. Agarbatti Banane के शुरू करने से पहले

शुरुवाती समय में यह स्टेप जरूरी नहीं हैं। लेकिन जैसे ही बिजनेस चलने लगे तो जरूर ये कदम उठाए। आपको सबसे पहले अपनी कंपनी के आकार को देखते हुवे। आप roc में अपने व्यवसाय को पंजीकृत कराए, अगर आप ऐसा करते है तो निवेशकों को आपकी कंपनी पर भरोसा होगा और आपको कागजी करवाई में अधिक समस्या नहीं होगी।

  1. अपने बिजनेस लाईसेंस के लिए स्थानीय प्राधिकारी के पास आवेदन दे। यानि आप आने नजदीकी कोर्ट में इसके लिए आवेदन करें।
  2. अपना एक बिजनेस पैन कार्ड बनवाए।
  3. अपना एक बिजनेस बैंक अकाउंट खोले।
  4. आप अपने बिजनेस को ssi यूनिट में पंजीकृत करा ले।
  5. वैट रजिस्ट्रेशन के लिए भी आप आवेदन करे, साथ ही व्यापार के logo को पंजीकृत करा ले, ताकि आपकी कंपनी का ब्रांड नाम सुरक्षित रहे. और आपके नाम से कोई और डुप्लीकेट अगरबत्ती न बजार में उतर सके.
  6. अगर आप बड़े पैमाने पर अपने बिजनेस की शुरुआत करने जा रहे हो तो अपने विनिर्माण यूनिट के लिए प्रदुषण नियन्त्रण बोर्ड से noc प्राप्त करे और फैक्ट्री का लाईसेंस बनावे।

Conclusion

आज हमने आपको अगरबत्ती मशीन की कीमत के साथ साथ कुछ जरूरी बातें भी साँझा की जो बिजनेस को शुरू करने के लिए ध्यान रखना जरूरी है। यह एक सफल होने वाला बहतर बिजनेस है। आपको अच्छी महक वाली अगरबत्तियाँ बनानी है। जो सबसे अधिक आपकी बिक्री को बढ़ाए।

FAQ’s – अगरबत्ती मशीन की कीमत 2024

लोगों के मन में कई सारे सवाल आते रहते है उन्हें आप भी जानें:

1 किलो अगरबत्ती बनाने में कितना खर्च आता है?

1kg अगरबत्ती बनाने में आपका कच्चे मॉल, बिजली बिल की लागत और पैकिंग की लागत को लगाकर आपका ₹200-₹500 तक खर्च होगा। इसमें आपका दिन का मुनाफा ₹1000-₹1500 तक होगा।

अगरबत्ती बिजनेस में कितना प्रॉफिट है?

अगरबत्ती बिजनेस में अधिक प्रॉफिट होता है यदि आप हर दिन 8 घंटे काम करके 300 किलो अगरबत्ती बना लेते है। 1 किलों में आपको ₹1000-₹1500 तक का प्रॉफिट होगा।

अगरबत्ती बनाने के लिए क्या क्या लगता है?

अगरबत्ती बनाने के लिए आपको agarbatti making machine, कच्चा मॉल, बिजली की लागत लगेगी। जो शुरुवाती समय में आपको ₹100000 तक खर्च करना पड़ेगा।

आपको हमारा यह आर्टिकल अगरबत्ती बनाने की मशीन की रेट कैसा लगा हमे कमेंट करके जरूर बताए, अगर आपका कोई सवाल है तो Agarbatti Banane ki Machine ki price और इसकी मार्केटिंग से जुड़ा हुवा तो, आप हमसे पूछ सकते है आपका सवाल पजे पर| बिना किसी डर के।

एक बात और हम आपसे जरूर कहेगे की आप agarbatti machine price in india के हमारे आर्टिकल को जरूर शेयर करें।

Sharing Is Caring:
Avatar of Pardeep

मेरा नाम प्रदीप है। इस ब्लॉग पर आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑनलाइन जॉब, तकनीक, कंप्यूटर, टिप्स ट्रिक, सेल्फ हेल्प और स्वास्थ्य की जानकारी शेयर करते हूँ।

Leave a Comment