Apni Website kaise banaye in hindi – अगर आप अपनी वेबसाइट बनना चाहते है और आप खोज रहे है वेबसाइट कैसे बनाए जाती है तो आर्टिकल को पूरा पढ़े और सीखें एक एक स्टेप को और अपनी वेबसाइट बना लो|
आपकी हेल्प के लिए हम अपना ईमेल दे रहे है आप हमसे मदद भी ले सकते है वेबसाइट बनवाने के लिए| हमारा ईमेल है digitalseolifehelp@gmail.com
आप अपनी वेबसाइट अगर बनाना चाहते है, जीस पर आप अपने फोटो वीडियो , और अपने बारे में जानकारी शेयर कर सके, या अपने लिए एक ब्लॉग वेबसाइट बनाना चाहते है जिससे आप ऑनलाइन पैसे कमा सके हमारी तरह तो सभी का प्रोसेस एक ही है|
चलिए जानते है एक एक करके सभी स्टेप के बारे में, वेबसाइट कैसे बनाए (Free Website kaise banaye in hindi).
Apni Website kaise banaye in hindi Full Information 2022
Step 1: Select a Topic For Your Website
अपनी वेबसाइट को बनाने के लिए आपके पास एक अच्छा सा टॉपिक होना जरूरी है। हां अगर आपका कोई बिजनेस है तो आपको किसी टॉपिक की जरूरत नहीं आपको अपने बिजनेस के नाम से एक डोमेन नाम लेना होगा। आगे हम इसके बारे में जानेगे।
Step 2: Choose the Best Hosting
आपको वेबसाइट बनाने के लिए दो चीजों की जरूरत पड़ेगी| एक होस्टिंग की और एक डोमेन की| इन दोनों के बिना आप वेबसाइट नहीं बना सकते है| ये आपको पैसे में मिलते है. ये क्या होते है? कहा से मिलते है? उसकी जानकारी आपको अभी आगे हम देंगे|
अछि हॉप्स्टिंग अगर आप लेते है तो आपकी वेबसाइट गूगल में जल्दी से इंडेक्स होती है। और वेबसाइट हमेसा फ़ास्ट ओपन होगी कभी बंद नहीं होगी। एक वेबसाइट को लम्बे समय तक रखने के लिए अछि होस्टिंग का होना जरूरी है।
अब आपको थोड़ी सी जनकारी आपको इनके बारे में दे देता हूँ| जो आपके लिए बहुत जरूरी है| उसके बाद आपको मै बताउगा ये मिलते कहा से है?
अगर आपको एक बनी बनाई वेबसाइट चाहिए है, जिसे सिर्फ आपको मनेज ही करना है, उस पर आर्टिकल लिखने है तो आप सीधा हमसे सम्पर्क करें| हम आपको पूरा सेटप करके देंगे| digitalseolifehelp@gmail.com
होस्टिंग क्या है?
होस्टिंग एक ऑनलाइन कंप्यूटर होता है जिसमे हमारी वेबसाइट का सारा डाटा स्टोर होता है, जो भी हम फोटो वीडियो डालते है, या जो भी टेक्स्ट डाटा होता है वो सभी होस्टिंग पर होता है| जैसे हमारी वेबसाइट hindi digital seo life अभी जिसे आप पढ़ रहे है वह एक होस्टिंग पर है|
अधिक जानकरी के लिए आप इसे पढ़ सकते है. Web Hosting kya hai or Web Hosting Meaning in Hindi इसमें आपको होस्टिंग के प्रकार और इसके बारे में और अधिक जनकारी आपको मिलेगी| बाकि आपके काम की जो जानकारी थी वो मैने आपको दे दी है|
अभी हम डोमेन नाम के बारे में जान लेते है? यह क्या होता है और इसका क्या काम होता है|
डोमेन क्या होता है?
डोमेन नाम का नाम होता है, जो हम रखते है, जैसे google.com, facebook.com, hi.ditialseolife.com जो हमारी वेबसाइट का नाम है, इसमें आप जो भी नाम रखते है| उसी नाम वेबसाइट बनती है| उम्मीद है आपको डोमेन के बारे में समझ आ गया होगा|
अगर नहीं आया है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते है Domain name kya hai in Hindi ( What is a domain name? ) बाकि जितना जरूरी था वो हमने आपको पहले ही बता दिया है|
Step 3: Connect hosting or domain name
अगर आपने होस्टिंग कहि और से ली है और डोमेन नाम कहि और से लिया है तो आपको डोमेन को होस्टिंग से कनेक्ट करने के लिए आपको होस्टिंग प्रोवाइडर के नाम सर्वर डोमेन में ऐड करने होंगे। अगर एक ही जगह से लिए है तो आपको नाम सर्वर को बढ़लने की जरूरत नहीं होगी।आगे के भाग को जरूर पढ़े।
होस्टिंग और डोमेन काम कैसे करते है एक वेबसाइट को बनाने में
जब हम अपने लिए एक होस्टिंग और डोमेन नाम यानि हमारी वेबसाइट का नाम खरीद लेते है तो इनको एक दूसरे के साथ जोड़ा जाता है, इनको जोड़ने के लिए आपको होस्टिंग कंपनी के नाम सर्वर को डोमेन में ऐड करना होता है|
यह काम भी आपको तब करा होता है जब आपने होस्टिंग किसी और कंपनी से ली हो और डोमेन नाम किसी और कंपनी से लिया हो| अगर आपने कपनी से लिया है तो आपको यह प्रोसेस नहीं करनी होती है|
अब आपके मन में यह सवाल होगा की कहा से अपने लिए होस्टिंग और डोमेन नाम खरीदे| तो चिंता नहीं करनी है जहा से मैने लिए है सबसे अच्छे होस्टिंग और यह मेरा वेबसाइट का नाम आपको वही से दिला दुगा| सस्ते दामों में,
इतना ही नहीं आपकी वेबसाइट का स्टेप करने में मदद करुगा में| अपने लिए अच्छी होस्टिंग कैसे ले और क्या प्रोसेस है. तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े| आपको कुछ स्क्रीन शार्ट भी देखने को मिलगे|
बेस्ट होस्टिंग और डोमेन नाम वेबसाइट बनाने के लिए कहा से ले
आपको अपने लिए होस्टिंग और डोमेन नाम खरीदने के लिए मै Hostinger की सलहा दुगा, जिससे आपको अपने लिए होस्टिंग भी मिल जाएगी और अपनी वेबसाइट का नाम भी यानि आपको एक डोमेन नाम भी फ्री में मिल जाएगा| आपको मै अभी बता देता हूँ| इसे मै खुद यूज कर रहा हूँ|
नॉट – आपको मै 10% का डिस्काउंट भी दिलाने वाला हूँ| और कंपनी भी आपको 40% OFF का ऑफर दे रही है| तो टोटल आपको यहां पर 50% के करीब डिस्काउंट मिलने वाला है|
आप यहाँ से अपने लिए कोई भी प्लान ले सकते है| मै आपको पहला प्लान सेलेक्ट करने की सलहा दुगा| क्युकी आपको अपने लिए एक ही वेबसाइट बनानी है| जो मात्र 79 रूपये महीने से शुरू होता है|
अभी अगर आप अपने लिए होस्टिंग और डोमेन लेना चाहते है तो इस वीडियो को देखो आपको आसानी होगी|
Step 4: Install WordPress
अपना होस्टिंग और डोमेन नाम लेने के बाद, आपको उसमें वर्डप्रेस को इंसटाल करना होगा| वर्डप्रेस वेबसाइट बनाने के लिए सबसे बेस्ट cms है जो फ्री में हमे मिलता है। हमारा ब्लॉग hindi digital seo life वर्डप्रेस पर बनाया गया है।
बाद जब आप इन्हे खरीद लो तो अपने cपनेल में जाकर वर्डप्रेस को खोजन है, और उसे इंसटाल कर लेना है, और कुछ ही देर में आपकी वेबसाइट बन जाएगी| उसके बाद उसको डिजाइन करना है, अब जैसे चाहो वैसे उसे उपयोग करों|
Step 5: Design Your Website
वर्डप्रेस को इंसटाल करने के बाद आप को अपनी साइट को डिजाइन करना है। Design करने के लिए आपको WordPress Desboard > Appearnce > Customize में जाना है। ध्यान दे आपको पहले ही एक फ्री थीम इनस्टॉल मिलेंगी। आप कोई दूसरी थीम इनस्टॉल करके अपनी वेबसाइट को और अधिक अट्रैक्टिव बना सकते है।
Step 6: Create Important Page
आपको कुछ Important Pages बनाने होंगे जैसे About US Contact US Disclaimer Privacy Policy
Step 7: Important Setting
कुछ जरूरी सेटिंग करनी है जैसे टाइम सेट करे होम पेज सेट करें।
आपकी वेबसाइट बन चुकी है इसमें अभी आपको पोस्ट में जाकर नई पोस्ट को ऐड करना है। १० से 20 पोस्ट बनाने के बाद आप इसे गूगल में इंडेक्स करवा दे और गूगले एडसेंस के लिए अप्लाई करें।
हमारे इस पोस्ट को शेयर करें: