Input Devices and Output Devices Hindi | इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या हैं?

5/5 - (3 votes)

अगर आप Input Devices and Output Devices के बारे में Hindi जानकारी खोज रहे है तो इनपुट और आउटपुट डिवाइस के नाम और उनकर कार्यो की पूरी जानकारी मिलेगी यहाँ पर।

सबसे पहले हम इनपुट और आउटपुट डिवाइस के बारे में जानेगे उसके बाद हम इनपुट और आउटपुट डिवाइस के कुवह उदहारण देखेंगे। आर्टिकल को पूरा पढ़े और कुछ अन्य महत्पूर्ण लिंक आपको दिए गए है जिनमें आपको Input Devices and Output Devices के बारे में और अधिक जानकारी मिलेगी तो उन्हें भी देखें।

Input Devices and Output Devices Hindi
Input Devices and Output Devices Hindi | इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या हैं? 3

Ghar Baithe Laptop Se Paise Kaise Kamaye [₹91000 हर महीने]

इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या हैं?

कंप्यूटर में लगने वाले इनपुट और आउटपुट डिवाइस पेरिफेरल डिवाइस भी कहते है। आगे हम इनपुट और आउटपुट डिवाइस उदाहरण सहित समझते है।

इनपुट डिवाइसेस (Input Device) क्या है?

एक कम्प्यूटर में इनपुट तथा आउटपुट दोनों उपकरण होते हैं। जिन यंत्रों के द्वारा डेटा इनपुट किया जाता है अर्थात् जिन यंत्रों से आँकड़ें, शब्द या निर्देश मेमोरी में डाले जाते हैं, इनपुट डिवाइसेस कहलाते हैं। दूसरे शब्दों में ये ऐसे यंत्र जिनके द्वारा हम कम्प्यूटर को निर्देश देते हैं और कम्प्यूटर उन पर प्रोग्राम के अनुरूप कार्य करता है। जैसे कि की-बोर्ड, माउस आदि।

इनपुट डिवाइस के उदाहरण

  1. की-बोर्ड (KeyBoard)
  2. माउस (Mouse )
  3. ट्रैकबॉल (Trackball)
  4. जॉयस्टिक (Joystick)
  5. स्कैनर (Scanner)
  6. माइक्रोफोन (Microphone )
  7. वेब कैम (Web Cam)
  8. बार कोड रीडर (Bar Code Reader)
  9. ओ सी आर (OCR-Optical Character Reader )
  10. एम आई सी आर (MICR-Magnetic Ink Character Reader)
  11. ओ एम आर (OMR-Optical Mark Reader)
  12. किमबॉल टैग रीडर (Kimball Tag Reader)
  13. स्पीच रेकग्निशन सिस्टम (Speech Recognition System)
  14. लाइट पेन (Light Pen)
  15. टच स्क्रीन (Touch Screen)

आउटपुट डिवाइस (Output Devices) क्या है?

ये ऐसे उपकरण हैं जो प्रोसेस के उपरांत रिजल्ट देते या प्रदर्शित करते हैं। इसके द्वारा कम्प्यूटर द्वारा प्रोसेड जानकारी को देखते या ग्रहण करते हैं इन्हें हम आउटपुट डिवाइस कहते हैं।

आउटपुट डिवाइस के उदाहरण

  • मॉनिटर (Monitor)
  • प्रिन्टर ( Printer )
  • स्पीकर ( Speaker)
  • प्लॉटर (Plotter )
  • स्क्रीन इमेज प्रोजेक्टर (Screen Image Projector)

इनपुट और आउटपुट डिवाइस में क्या अंतर है?

इनपुट डिवाइसआउटपुट डिवाइस
जिन यंत्रों के द्वारा डेटा इनपुट किया जाता है अर्थात् जिन यंत्रों से आँकड़ें, शब्द या निर्देश मेमोरी में डाले जाते हैं, इनपुट डिवाइसेस कहलाते हैं।ये ऐसे उपकरण हैं जो प्रोसेस के उपरांत रिजल्ट देते या प्रदर्शित करते हैं। इसके द्वारा कम्प्यूटर द्वारा प्रोसेड जानकारी को देखते या ग्रहण करते हैं।
कुछ इनपुट डिवाइस के उदाहरण: कीबोर्ड, माउस, और ट्रैकबॉल कुछ आउटपुट डिवाइस के उदाहरण: मॉनिटर, प्रिंटर, और स्पीकर

निष्कर्ष – Input Devices and Output Devices Hindi

इस आर्टिकल में हमने Input Devices and Output Devices के बारे में जानकारी आपको दी है अगर आपका कोई सवाल है इनपुट और आउटपुट डिवाइस को लेकर तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते है। आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके बताए। और इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और हमारे अन्य आर्टिकल को भी पढ़े और पाने ज्ञान को और अधिक बढ़ाए।

FAQ’s – इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या हैं?

इनपुट डिवाइस कौन कौन से हैं?

की-बोर्ड (Key – Board), माउस (Mouse), ट्रैकबॉल (Trackball), जॉयस्टिक (Joystick), स्कैनर (Scanner), माइक्रोफोन (Microphone), वेब कैम (Web Cam), बार कोड रीडर (Bar Code Reader), ओ सी आर (OCR-Optical Character Reader ), एम आई सी आर (MICR-Magnetic Ink Character Reader), ओ एम आर (OMR-Optical Mark Reader), किमबॉल टैग रीडर (Kimball Tag Reader), स्पीच रेकग्निशन सिस्टम (Speech Recognition System), लाइट पेन (Light Pen), टच स्क्रीन (Touch Screen) आदि इनपुट डिवाइस होते है।

आउटपुट डिवाइस कौन कौन से हैं?

मॉनिटर (Monitor), प्रिन्टर ( Printer), स्पीकर (Speaker), प्लॉटर (Plotter), स्क्रीन इमेज प्रोजेक्टर (Screen Image Projector) आदि आउटपुट डिवाइस है।

इनपुट का मतलब क्या होता है?

कंप्यूटर में इनपुट का मतलब उसके अंदर किसी उपकरण की मदद से सुचना को डालना। जैसे कीबोर्ड की मदद से टाइपिंग करना, स्कैनर की मदद से डॉकुमेंट को डिजिटल फाइल के रूप में सेव करना।

Sharing Is Caring:
Avatar of Pardeep

मेरा नाम प्रदीप है। इस ब्लॉग पर आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑनलाइन जॉब, तकनीक, कंप्यूटर, टिप्स ट्रिक, सेल्फ हेल्प और स्वास्थ्य की जानकारी शेयर करते हूँ।

Leave a Comment