अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन में अपने मन पसंद की कोई रिंगटोन लगाना चाहते है और गूगल बाबा से पूछ रहे की मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें तो आज आपको हम बता देगे की आप कैसे किसी भी mobile phone me ringtone set kar सकते है|
मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें (Mobile Phone Ringtone Setting)
अपने मोबाइल में अपनी मन पसंद रिंगटोन सेट करने के लिए आपको अपने फ़ोन की सेटिंग में जाना पड़ेगा| आप अपने फ़ोन की सेटिंग को ओपन करे|
Read This : Best Online Job For You
अब आपको यहा पर Sound का एक आप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक करे. (आपको sonud and Notification लिखा हुवा भी मिल सकता है जहा पर आपको sound लिखा मिले उसी आप्शन को ओपन कर के रखना)
इसे ओपन करने के बाद आपको नीचे की तरफ या उपर हई फ़ोन रिंगटोन का एक आप्शन मिलेगा, यही से आप अपने मोबाइल फ़ोन की रिंगटोन सेट कर सकते है, इसे ओपन करे और आपको Custom ringtone पर क्लिक करके अपने फ़ोन से किसी गाने की रिंगटोन अपने मोबाइल में लगा ले.
इसे जरूर पढ़े : जाने आपके मोबाइल फ़ोन में क्या खराबी हो सकती है?
आपको अगर फ़ोन में से ही किसी रिंगटोन को लगना है तो आप Custom ringtone को न सेलेक्ट करें निचे ही आपको बहुत सारि रिंगटोन सेट करने को मिलेगी आप अपने उन्हें बजा कर देखे और जो अच्छी लगे उसे लगाए ले।