जाने आपके मोबाइल में क्या खराबी हो सकती है? Mobile Problem : अगर आपका मोबाइल अधिक गर्म होता है, या आपका मोबाइल अधिक बैटरी खर्च करता है, या फिर आपका मोबाइल आपके इन्टरनेट को अधिक खर्च करता है तो आपको इसे ठीक करने की जरूरत है|
क्योकि मोबाइल फ़ोन आपकी मर्जी के बिना हई ये सब करता है, तो मोबाइल में खराबी हो सकती है. ये कोई बड़ी समस्या नही है लेकिन इसे अगर आप समय पर ठीक नही करेगे तो आपका मोबाइल और अधिक खराब होता जाएगा. तो आज के इस आर्टिकल में हम मोबाइल की खराबी (Mobile Problem) को जाने गे जिसके करना बैटरी का अधिक तेजी से खत्म होना, अधिक इन्टरनेट का लगना, और मोबाइल का अधिक गर्म होना जैसी समस्या होने लगती है|
आइए जानते है (Mobile Problem) मोबाइल में क्या खराबी है?
Read This : Best Online Job For You
इस समय का समाधान बहुत ही छोटा सा है आपको अपने मोबाइल की सेटिंग में जाकर apps manager में जाना है|
अगर आपको यह नही मिले तो आपको app info को खोजना है| उसके बाद जिन aaplication को आप इन्टनेट पर अधिक उपयोग करते है उसे ओपन करे,
अब आप को वहा पर बहुत सारे आप्शन दिखेगे तो आपको एक आप्शन Mobile data & Wi-Fi का भी दिखेगा उस पर क्लिक करके उसमें आपको एक ऑपेशन Background data का होगा, उसे ऑफ कर दे|
उसके बाद फिर से back आए| अब आपको नीचे ही एक आप्शन दिखेगा| Battery का उस पर क्लिक करे| उस पर क्लिक करते ही आपको background restriction का एक आप्शन दिखेगा उसे पर क्लिक करके उस एप्लीकेशन्स को आप Restrict कर दे|
अब एक एक करके आप सभी एप्लीकेशन को ऐसे ही करें, उसके बाद मोबाइल को reboot करके शुरू करे, आपका मोबाइल पहले से अधिक फ़ास्ट चलेगा, अधिक समय तक आपके मोबाइल की बैटरी चलेगी, और कम इन्टरनेट खर्च करेगा| व अब आपका मोबाइल अधिक गर्म भी नही होगा|