Online Credit Card Kaise Banaye | ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं

अगर आप खोज रहे हो क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं, तो आज के इस लेख में आपको हम Online student Credit Card Kaise Banaye जाते है फ्री में उसकी पूरी जानकारी देंगे।

Credit Card अगर आप बनवा लेते है तो आपको इसके बहुत सारे फ़ायदे होंगे, आप एक से अधिक क्रेडिट कार्ड बनवा कर फ़ायदा उठा सकते है तो Online Credit Card Kaise Banaye को ध्यान से पढ़े और आज ही अपने क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करें ऑनलाइन वो भी फ्री में।

Online Credit Card Kaise Banaye
Online Credit Card Kaise Banaye | ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं 5

ध्यान दे: सभी बैंक के या अभी कंपनी के क्रेडिट कार्ड फ्री में नहीं बनते कुछ में fee होती है| 100 रूपये से लेकर 500 या हजार भी हो सकती है। आप अपने हिसाब से देखें की आपको किस बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाना है। जो आपको फ्री में बनकर मिल जाए। सभी में प्रोसेस same ही रहेगा।

एक बात और जरूरी है जिसे आप फॉलो कर सकते है| वो की आप का जिस भी बैंक में अकाउंट है, अगर आप उस बैंक का ही क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है, तो उस बैंक से फॉर्म लेकर बनवा सकते है, और अगर आप का वहाँ पर नहीं बन रहा है तो आप हमारे द्वारा बताए गए ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड कैसे बनाया जाता है के तरिके को फॉलो कर सकते है, जो बहुत ही आसान है।

ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं?

अभी आपको जो जो स्टेप बताने वाला हु उन्हें फॉलो करें। बहुत ही आसान प्रोसेस है और किसी तरह की कोई दिकत आती है तो मै आपको मेरा whatsapp नंबर भी दूँगा आप मुझे मसेज करके हेल्प ले सकते है। मै खुसी से आपकी मदद करुँगा। सबसे पहले आपको अपने लिए एक credit card का चयन करना होगा। उसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे।

Step 1: onecode.in वेबसाइट पर जाए

onecode.in वेबसाइट पर आपको विजिट करना होगा। आप इसे गूगल पर सर्च कर सकते हो या यह पर क्लिक करके आप इस वेबसाइट पर जा सकते हो।

Step 2: अपना पिन कॉड डालें

आपको यहां पर सबसे पहले अपने एरिया का पिन कॉड डालना है। ताकि आपको पता चले पाए की कोण सी कम्पनी या बैंक आपके एरिया में क्रेडिट कार्ड की सुविधा दे रही हैं।

Online Credit Card Kaise Banaye | ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं

Step 3: अपनी कमाई का साधन चुने

आपको अपना कमाई का साधन चुन लेना है, की आप नौकरी पर है तो आपको पहला (Salaried) ऑप्शन सलेक्ट करना है, और अपना खुद का काम करते है, चाहें वह कोई भी काम हो, तो आपको (Self-employe) वाला सेलेक्ट करना है।

How to make credit card online | Online Credit Card Kaise Banaye | ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं

Step 4: View Card पर क्लिक करें

आपको अपनी कमाई को सलेक्टे करना है यानि आप कितना कमाते है महीने में और उसके बाद आपको View Card पर क्लिक करना है।

ध्यान दे: अगर आपकी कमाई कम है तो आप एक बार लास्ट वाला ऑप्शन सलेक्ट करें जिसमे 35,000 के करीब आपको अपनी कमाई को दिखाना है| यह काम आपको तब करना है| जॉब आपको कोई भी क्रेडिट कार्ड न दिखे व्यू कार्ड पर क्लिक करने के बाद.

Step 5: अपना क्रेडिट कार्ड चुने

जब आप व्यू कार्ड पर क्लिक करते है तो आपको बहुत सारे कार्ड दिखेंगे जिनके लिए आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। कुछ आपको फ्री में मिलेंगे और कुछ में आपको फी भी देनी पड़ सकती है।

यह मैंने अपने एरिया के हिसाब से डिटेल डाली थी तो मुझे मेरे एरिया में उन बैंक और कम्पनी के ही करेडिट कार्ड दिखाए जो मुझे मेरी कमाई के हिसाब से क्रेडिट कार्ड की सुविधा दे रहे है। आप को भी आपके एरिया और कमाई के हिसाब से Credit Card दिखाए जाएगें।

Online Credit Card Kaise Banaye | ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं

Step 6: अपने जरूरी दस्तावेज को सबमिट करें

क्रेडिट कार्ड को बनवाने के लिए आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक की डिटेल देनी होगी। जिसके फोटो आपको पहले ही तैयार करके रखने चाहिए। आप जिस भी बैंक का क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है। अप्लाई पर क्लिक करके आगे के सारे स्टेप को फॉलो करते जाए जो बहुत ही आसान होते है। जिसमें आपको अपनी बेशिक जानकारी ही देनी होती है नाम पता बैंक की डिटेल पैन कार्ड अपना पता इत्यादि।

Step 7: अपना पता डालें

कुछ दिन में आपको बैंक आपके दिए हुवे पते पर आपका क्रेडिट कार्ड भेज देगा, उसके बाद आप अपने क्रेडिट कार्ड को यूज करना शुरू कर सकते है| कुछ जरूरी बातें जिन्हे आपको ध्यान रखना चाहिए।

क्रेडिट कार्ड का सही तरीके से उपयोग कैसे करें?

अब जब आप भी क्रेडिट कार्ड यूजर्स के बैंड में शामिल हो गए हैं, तो आपको पैसे खर्च करने की शुरुआत नहीं करनी चाहिए। जब आप इनका स्मार्ट उपयोग करते हैं तो क्रेडिट कार्ड सबसे अधिक सहायक होते हैं। तो, यहां कुछ बिंदु दिए गए हैं जिनकी मदद से आप अपने क्रेडिट कार्ड से सही तरीके से शुरुआत कर सकते हैं-

अपने बिलिंग चक्र को समझें

आपके क्रेडिट कार्ड का एक बिलिंग चक्र होता है और आपका स्टेटमेंट उसी अवधि के लिए तैयार किया जाएगा। बिल की देय तिथि आमतौर पर बिल जनरेट होने के 10-15 दिनों के बाद आती है। यही कारण है कि क्रेडिट कार्ड में 45-50 दिनों तक की ब्याज मुक्त अवधि होती है। उदाहरण के लिए, आपका बिलिंग चक्र 5 से 5 तारीख तक है और नियत तारीख 20 तारीख है। ऐसे में अगर आप 6 दिसंबर को लेन-देन करते हैं तो उसका बिल अगले 5 जनवरी को जनरेट होगा और आपको 20 जनवरी को बिल का भुगतान करना होगा। यह लेनदेन पूरे 45 दिनों की ब्याज मुक्त अवधि का आनंद उठाएगा।

अपने बिलों का पूरा और समय पर भुगतान करें 

क्रेडिट कार्ड के बारे में याद रखने वाली यह पहली और सबसे महत्वपूर्ण बात है। जैसा कि पहले ही उल्लेख किया गया है, क्रेडिट कार्ड पर छूटे हुए भुगतान और देर से भुगतान करने पर उच्च ब्याज शुल्क लग सकता है जो कि कर्ज के ढेर में जमा होने में ज्यादा समय नहीं लेगा। इसलिए हमेशा अपने क्रेडिट कार्ड के बिलों का भुगतान समय पर करें और कुल बकाया राशि का भुगतान करें। केवल न्यूनतम देय राशि का भुगतान करने से आप केवल विलंब शुल्क का भुगतान करने से बचते हैं, लेकिन फिर भी ब्याज लिया जाएगा।

एक अच्छा क्रेडिट उपयोग अनुपात बनाए रखें 

क्रेडिट उपयोग अनुपात आपके लिए उपलब्ध कुल क्रेडिट सीमा के लिए आपके ऋणों का अनुपात है। कम अनुपात को बेहतर माना जाता है, और इससे एक अच्छा क्रेडिट स्कोर भी प्राप्त होता है । आप अपनी व्यक्तिगत सीमा निर्धारित कर सकते हैं, जैसे कि 30 प्रतिशत। जब आप इस सीमा तक पहुँच जाते हैं तो कोशिश करें कि जब तक आप कुछ भुगतान न कर दें, तब तक अपने क्रेडिट कार्ड पर अधिक बिल न डालें। कुछ समय बाद, यदि बैंक आपको एक जिम्मेदार उधारकर्ता के रूप में पाता है, तो वह आपको एक सीमा वृद्धि के लिए आमंत्रित कर सकता है। यदि आप अपने उपयोग अनुपात में सुधार करना चाहते हैं तो आपको इसे स्वीकार करना चाहिए।

अपने स्टेटमेंट को नियमित रूप से जांचें 

अपने क्रेडिट कार्ड के खर्च पर नज़र रखने की आदत डालें। अपने क्रेडिट कार्ड खाते में लॉगिन करें और अपनी क्रेडिट सीमा की शेष राशि और अब तक आपके द्वारा किए गए खर्चों की जांच करें। कभी-कभी, अपने खर्चों की सूची देखना अधिक प्रभावशाली होता है। अपने स्टेटमेंट की जांच करें और अगर आपको कोई धोखाधड़ी वाला लेनदेन मिलता है, तो तुरंत बैंक को इसकी सूचना दें।

जरूरतों को पूरा करने के लिए क्रेडिट कार्ड का उपयोग न करें 

याद रखें कि क्रेडिट कार्ड उधार का एक प्रकार है और आपको इसका उपयोग विवेकाधीन खर्चों के लिए नहीं करना चाहिए। और यदि आप ऐसा करते हैं, तो सुनिश्चित करें कि आप केवल उस सीमा तक जाएं, जिसे आप वहन कर सकते हैं। हर कीमत पर नकद अग्रिम से बचें। अपने कार्ड का उपयोग उन चीजों को खरीदने के लिए करें जिनके लिए आप अग्रिम भुगतान नहीं कर सकते।

क्रेडिट कार्ड का जिम्मेदारी से उपयोग करने से एक अच्छा क्रेडिट स्कोर बनाने में काफी मदद मिल सकती है। आप उचित उपयोग अनुपात बनाए रखकर और अपने बिलों का पूरा भुगतान करके ऐसा कर सकते हैं। अच्छी क्रेडिट आदतों के साथ शुरुआत करें, अपने खर्चों की जिम्मेदारी लें और आप बहुत आगे बढ़ जाएंगे।

FAQ – क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं

  1. क्रेडिट कार्ड कौन ले सकता है?

    क्रेडिट कार्ड वो सभी लोग ले सकते है जिनका वेतन 10,000 रूपये महीना या इस से अधिक हैं। यदि आप किसी बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो 25,000 रुपए या इस से अधिक वेतन होना चाहिए तभी आपको कोई बैंक क्रेडिट कार्ड देगा।

  2. क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए क्या क्या प्रूफ लगता है?

    क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आपको ये दस्तावेज प्रूफ के तौर पर देने होंगे: आधार कार्ड, पैन कार्ड, सैलरी या कमाई का प्रूफ, एड्रेस प्रूफ (रशन कार्ड, बिजली बिल) आपको देने होंगे।

  3. क्रेडिट कार्ड कितने दिन में बन जाता है?

    क्रेडिट कार्ड 7 दिन से लेकर 15 दिनों में बन जाता है और आपके आपके दिए गए एड्रेस पर मिल जाता हैं।

  4. क्या मुझे बिना सैलरी के क्रेडिट कार्ड मिल सकता है?

    हा, आपको बिना सैलरी के क्रेडिट कार्ड मिल सकता है। यदि आप अपनी इनकम प्रूफ बैंक को देते है।

निष्कर्ष

हमें उम्मीद है आपको पता चला होगा क्रेडिट कार्ड कैसे बनाएं जाते है। यह ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड बनाने का सबसे आसान तरीका हैं। इस तरिके से स्टूडेंट भी अपना क्रेडिट कार्ड बनवा सकते हैं।

5/5 - (2 votes)

Pardeep

मेरा नाम प्रदीप है। इस ब्लॉग पर आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑनलाइन जॉब, तकनीक, कंप्यूटर, टिप्स ट्रिक, सेल्फ हेल्प और स्वास्थ्य की जानकारी शेयर करते हूँ।

Avatar of Pardeep

Leave a Reply