Online Paise Kaise Kamaye Without Investment In Hindi 2024

4.8/5 - (125 votes)

हर दिन $10 से $100 तक Online Paise Kaise Kamaye Without Investment In Hindi में जाने पूरी जानकारी। 23 आसान तरिके ऑनलाइन पैसे कमाने के हिंदी में समझें पढ़े। ऑनलाइन पैसे कमाने के कई सारे तरिके है ये सभी तरिके से हर दिन $10 से $100 तक कमाई दे सकते है। आज हम इस लेख में ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए बिना खर्च किए 23 तरीको के बारे में जानकारी देंगे।

अगर आपके पास कोई काम नहीं है तो आप online paise kamaye. आपको हर महीने $10000+ तक की कमाई होगी। आप भी बिना पैसे के पैसे कमा सकते हो, हर दिन काम करके आप $500 से $1000 की कमाई आसानी से कर सकते हो। आपको ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने है तो आज हम आपको जो काम बताने वाले है उनमे से कोई भी एक या सभी कर सकते हो। लेकिन पहले सभी काम को अच्छे से समझे और उसके बाद अगर आप करते है तो आप कमाई करेंगे।

online paise kaise kamaye without investment
Online Paise Kaise Kamaye Without Investment In Hindi 2024 3

रोज पैसे कैसे कमाए जाते अगर आप जाना चाहते हैं तो इस लेख में आपको टॉप बिना पैसे लगाए पैसे कैसे कमाए जाते है की लिस्ट मिलेंगी। जिसमें आपको 23 ऑनलाइन पैसे कमाने के वेरिफाइड तरिके मिलेंगे।


बिना पैसा लगाए पैसा कमाना और bina investment paise kaise kamay 23 आसान तरिके:

1. Blogging

जो लोग घर से काम करना चाहते हैं, उनके लिए ब्लॉगिंग सबसे अच्छे ऑनलाइन कामों में से एक है। 10वीं की परीक्षा समाप्त होने के बाद प्रत्येक छात्र को अपना ब्लॉग बनाना चाहिए। भारत में सैकड़ों छात्र ब्लॉगर हैं जो हर महीने हजारों डॉलर कमा रहे हैं। मैं व्यक्तिगत रूप से दर्जनों लोकप्रिय ब्लॉगर्स को जानता हूं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत तब की थी जब वे छात्र थे लेकिन अब वे ब्लॉगिंग के साथ 6 फिगर इनकम करते हैं। आज एक ब्लॉग शुरू करने में 30 मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगता है। यह आसान भी है और सस्ता भी।

2. Affiliate Marketing

Affiliate Marketing भी सबसे Great ऑनलाइन पार्ट टाइम काम में से एक है जो आपके घर से भी किया जा सकता है। आप Amazon, culinks, CJ, VCommission आदि जैसे लोकप्रिय वेबसाइट के सहयोगी बन सकते हैं। आप अपने ब्लॉग या अन्य भुगतान या अन्य तरीकों से संबद्ध कार्यक्रमों का प्रचार कर सकते हैं। आपको प्रत्येक लीड (मुफ्त साइनअप) या मर्चेंट वेबसाइट पर बिक्री के लिए भुगतान मिलता है। सहबद्ध विपणन के साथ हजारों लोग अतिरिक्त आय के रूप में $1000+ कमाते हैं।

3. Earn with Freelancing

Freelancing उन लोगों के लिए एक और ऑनलाइन काम है जिनके पास कुछ अच्छा लेखन कौशल, logo डिजाईन , फोटो एडिट कौशल है। Fiverr, UpWork, Freelancer.com और अन्य जैसे सैकड़ों फ्रीलांस प्लेटफ़ॉर्म हैं जहाँ आप एक लेखक की प्रोफ़ाइल बना सकते हैं और लेखन कार्य प्राप्त कर सकते हैं।

आप अपने क्लाइंट के लिए विभिन्न प्रकार के लेख लिख सकते हैं। आप अपने अनुभव के आधार पर $ 15 से $ 20 प्रति घंटे का भुगतान कर सकते हैं। संपादन और प्रूफरीडिंग उन लोगों के लिए उपयुक्त हो सकता है जो अंग्रेजी, हिंदी व्याकरण में अच्छे हैं और अन्य सामग्री लेखकों द्वारा लिखित सामग्री को संपादित कर सकते हैं।

4. Create YouTube Channel

मुझे यकीन है कि आपने कई लोकप्रिय YouTube चैनल देखे होंगे। इनमें से कई युवा YouTubers अपने अतिरिक्त समय में प्रति माह $1000 और अधिक कमाते हैं। YouTube चैनल शुरू करने के लिए अभी से बेहतर समय नहीं हो सकता है। आज, अपना खुद का YouTube चैनल शुरू करना और इसे लोकप्रिय बनाना आसान है क्योंकि इसमें बहुत प्रतिस्पर्धा नहीं है।

5. Start Website Development Services

वेबसाइट डिजाइनिंग सेवाएं (Website Development Services) का काम आप घर बैठे आसानी से कर सकते है। आज के समय में आप ऑनलाइन वेबसाइट बनाना भी सिख सकते है और वेबसाइट डिजाइनिंग सेवाएं भी बेच कर पैसे कमा सकते हो। वर्डप्रेस वेबसाइट बनाना आप 1 सप्ताह से भी कम समय में सिख सकते है। इसके अतरिक्त आप HTML, HTML5, PHP, CSS और अन्य प्रोग्रामिंग भाषाओं का ज्ञान प्राप्त करके भी वेबसाइट बना सकते हो।

इसे पढ़े अगर आप वेबसाइट डिजाईन करके पैसे कमाना चाहते है Apni Website kaise banaye in hindi इसे लेख में आपको वेबसाइट कैसे बनाई जाती है उसके बारे में सीखने को मिलेगा। इसमें आपको हमारा नंबर भी दिया मिलेगा।

6. App Development Services

ऐप डिज़ाइनर (App Development Services) का काम इन दिनों काफी अधिक डिमांड में हैं और इस काम को करने के लिए कई अच्छे टूल्स उपलब्ध हैं। यदि आप प्रोग्रामिंग भाषा में अच्छे हैं, तो आप ऐप डिजाइनिंग सेवाएं प्रदान करके पैसे कमा सकते हैं।

शुरुवाती समय में, आप एक नमूने/सेम्पल के रूप में अपने लिए एक ऐप बना सकते हैं और जब कोई एप्लीकेशन बनवाने वाला आप से पिछले कार्यों की प्रतियां मांगते हैं तो इसे दिखा सकते हैं। और अपने हिसाब से आप उस से चार्ज कर सकते हो। एप्लीकेशन बनाकर आप हर महीने कई कई लाख रूपये कमा सकते हो।

18 Best Online Earning Apps in Hindi.

7. Start Online Jobs

Online Jobs करके भी आप घर बैठे पैसे कमा सकते हो। इसके लिए आपको कोई स्किल आणि चाहिए। और आपको ऑनलाइन जॉब को फाइंड करना भी आना चाहिए। अगर आपके पास कोई स्किल है तो आप उसे दूसरों के लिए कर सकते हो, जैसे अगर आपको वीडियो एडिट करनी आती है तो आप किसी यूटूबेर के लिए आप वीडियो को एडिट करके उसे सेम्पल के तोर पर दो वह आपको जॉब दे सकता है अगर आपने अछि वीडियो एडिट की होगी तो।

8. Start Online Survey

यह काम बहुत ही अच्छा है उन लोगों के लिए जिनके पास कोई ज्यादा skill नहीं है। वह अपने मोबाइल की मदद से Online Survey करके पैसे कमा सकते हैं। Survey में आपको कुछ कंपनियों के प्रोडक्ट ओर सर्विस के बारे में पूछा जाएगा।

जिसमें आपको कुछ ऑप्शन दिए जाते हैं और अपनी इच्छा अनुसार आप किसी भी ऑप्शन पर टिक कर सकते हैं। एक सर्वे को पूरा करने में आपको $1 से लेकर $10 तक दिए जाते हैं। सर्वे के पैसे को आप अपने paypal अकाउंट में या अमेजॉन गिफ्ट वाउचर में ले सकती/सकते हैं।

9. Become Instagram Influencers

मोबाइल से पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर (Instagram Influencers) बनना है। आप यहां एक छोटा सा वीडियो बनाकर मजे से हर महीने $1000 कमा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई निवेश करने की जरूरत नहीं है। 

आपको बस अपने इंस्टाग्राम पेज पर उस कंपनी या ब्रांड का फोटो या वीडियो पोस्ट करना है जिसकी आपको sponser शिप मिली हैं। घर बैठे ऑनलाइन जॉब कैसे करें

10. Create Facebook Page Earn Money

Facebook Page मोबाइल से पैसे कमाने का बहुत पुराना जरिया रहा है। और यह आज भी उतना ही प्रभावी है जितना 2015 में था। मैंने ऐसे कई छात्र देखे हैं जो फेसबुक पेज बनाकर हर महीने लाखों रुपये कमा रहे हैं। अगर आप फेसबुक चलाते हैं तो आपको एक फेसबुक पेज बनाना चाहिए। 

आपको यह तय करना है कि आप किस विषय पर फेसबुक पेज बनाना चाहते हैं। मैं आपको एक आइडिया दे सकता हूं। 

आप समाचार के साथ एक फेसबुक पेज बना सकते हैं, या आप अमेज़ॅन उत्पाद सौदों के साथ एक पेज बना सकते हैं। जहां पर आप Amazon के प्रोडक्ट की फोटो और Amazon के प्रोडक्ट के लिंक दे सकते हैं. अब आपके मन में यह सवाल होगा कि फेसबुक पेज से पैसे कैसे कमाए। तब मैं आपको बताऊंगा। 

फेसबुक से पैसे कमाने के कई तरीके हैं जैसे:

  • जहां आपका फेसबुक पेज फेसबुक द्वारा मुद्रीकृत किया जाता है।
  • Affiliate Marketing फेसबुक पर की जा सकती है।
  • आप फेसबुक पर अपनी सर्विस बेच सकते हैं।
  • आप अपने उत्पादों को फेसबुक पेज पर बेच सकते हैं।

ये हैं कुछ ऐसे तरीके। जिससे लोग रियल में फेसबुक पेज बनाकर पैसे कमा रहे हैं।

11. Start Video Editing Business

अगर आप वीडियो एडिटिंग (Video Editing) जानते हैं तो आप अपना खुद का वीडियो एडिटिंग बिजनेस ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं। आज के समय में मोबाइल से भी बहुत अच्छी प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग की जाती है। वीडियो एडिटिंग के लिए बहुत सारे एप्लिकेशन हैं जो व्यापक रूप से उपयोग किए जाते हैं। इनसे प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग बहुत अच्छे तरीके से की जाती है।

आप उन youtubers को अपनी वीडियो संपादन सेवाएं प्रदान कर सकते हैं जो अपने वीडियो संपादित नहीं कर सकते हैं या जिनके पास वीडियो संपादित करने का समय नहीं है। इस काम को करने के लिए आपको youtuber से पर्सनली बात करनी होगी। इसके लिए आप उस youtuber के channel पर जाएं। जिसके साथ आप काम करना चाहते हैं।

उसे वहाँ पर उसके सोशल अकाउंट पर मैसेज करें या उसके ईमेल पर ईमेल करें। और अपने कुछ वीडियो एडिटिंग सैंपल उसे भेजें या आप उसके वीडियो को एडिट कर सकते हैं जो उसने पहले अपलोड किया था और आप उसे भेज सकते हैं। ताकि वह आपको प्रभावित करे और आपको वीडियो एडिटिंग का काम दे।

12. Sell Online Course

अगर आपके पास कोई हुनर ​​है जो आप लोगों को सिखा सकते हैं तो उसके लिए एक कोर्स बनाएं। आज के समय में लोग Online Course करने के लिए उत्सुक हैं। आपके पास एक बहुत अच्छा मौका है कि आप अपने कौशल को एक Online Course के रूप में एक बार का Course बनाकर जीवन भर के लिए बेच सकते हैं।

आप आज से ही पैसिव इनकम का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। यह कुछ ऐसा है जो आपको जीवन में एक बार करना है। और आप सोते समय भी पैसे कमाएंगे।

13. Sell Online Product

बहुत सारे लोग ऑनलाइन बिक्री (Online Product Sell) कर रहे हैं। एक ऐसा बिजनेस है जिसकी शुरुआत आपको मोबाइल से करनी होती है और मोबाइल से अंत तक करनी होती है। इसके लिए लैपटॉप कंप्यूटर की जरूरत नहीं होगी। लेकिन इस काम में आपको थोड़ा निवेश करना होगा। आपको वह भी निवेश करना होगा क्योंकि अगर आप ऑनलाइन बेचना चाहते हैं। 

इसलिए आपके लिए प्रोडक्ट होना बहुत जरूरी है। आप किसी भी उत्पाद का चयन कर सकते हैं। अपने निकटतम संपूर्ण विक्रेता से बात करें जो आपको उपलब्ध Product में से एक अच्छा प्रोडक्ट आपको दे और आप उसे बेच कर कमाई करें।

ऑनलाइन बेचने के लिए आप Amazon का इस्तेमाल कर सकते हैं। जहां आप अपना सेलर अकाउंट बना सकते हैं । जब आपका Product बेचा जाएगा तो आपको एक छोटा सा शुल्क देना होगा। आपको बस इतना करना है कि उत्पाद पैक करें। 

Amazon के कर्मचारी आपसे आपका Product लेंगे और आपके Product को आपके कस्टमर तक पहुंचाएंगे, आपको आपका पैसा आपके अकाउंट में मिल जाएगा।

14. Start eCommerce website

अपनी खुद की e commerce Website Online बनाकर पैसे कमाए। यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है। आज के समय में बहुत सी ई-कॉमर्स वेबसाइट आप कुछ देखे होंगे। हमारा पिछला उदाहरण ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने को लेकर था। जिसमें हमने आपको अमेजॉन का उदाहरण दिया था एक और वेबसाइट है फ्लिपकार्ट जिस पर लोग ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं।

आप अपनी भी एक e commerce Website बना सकते हैं और उसकी एक एप्लीकेशन बनवा कर गूगल प्ले स्टोर पर अपलोड करें और अपनी वेबसाइट पर आप अपने प्रोडक्ट को लिस्ट करके ऑनलाइन सेल कर सकते हैं। यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है इस बिजनेस में आपको बहुत अधिक मुनाफा होगा आज से ही शाम को शुरू करें एक इकॉमर्स वेबसाइट बनवाने के लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।

15. Start Reselling Business

Reselling भी एक तरह का ऑनलाइन बिजनेस है। Reselling से पैसे कमाने के लिए किसी प्रोडक्ट को बेचना पड़ता है। Meesho, Shop 101 के जरिए रीसेलिंग बहुत ही आसानी से की जा सकती है  । इसमें किसी उत्पाद को अपना मार्जिन जोड़कर बेचना होता है। उदाहरण के लिए, एक उत्पाद की लागत 80 रुपये है। फिर आप 100 के लिए बेच सकते हैं। और आप शेष 20 रुपये रख सकते हैं। रीसेलिंग में आपको सिर्फ बेचना होता है। आपको उत्पाद के बारे में चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। यह मोबाइल से ऑनलाइन भी किया जा सकता है।

16. Earn Money as Virtual Assistant

Virtual Assistant का काम मोबाइल से करना बहुत ही आसान है। Virtual Assistant job में कई तरह के काम शामिल होते हैं जैसे सोशल मीडिया को मैनेज करना, ईमेल को मैनेज करना, एसएमएस करना और ईमेल का रिप्लाई करना, आप और भी छोटे-छोटे काम कर सकते हैं जो मोबाइल से किए जा सकते हैं।

इस वर्चुअल असिस्टेंट जॉब के लिए आपको शारीरिक रूप से उपस्थित होने की आवश्यकता नहीं है। आप इस काम को मोबाइल से घर बैठे कर सकते हैं और आसानी से महीने में 10000 डॉलर तक कमा सकते हैं, इसके लिए आपको कई क्लाइंट जोड़ने होंगे और उन सभी के लिए आप यह काम अलग-अलग समय पर कर सकते हैं।

हम आपको Virtual Assistant Jobs खोजने के लिए वेबसाइट बता रहे हैं। जहां आपको पहले दिन से ही नौकरी मिल सकती है। आप पहले दिन से कमाई शुरू कर सकते हैं। इस वेबसाइट की मदद से हजारों लोगों को वर्चुअल असिस्टेंट की नौकरी मिल चुकी है। जिसमें यूट्यूब, फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम अकाउंट को मैनेज करने के लिए कंपनियों या सेलिब्रिटीज द्वारा लोगों को हायर किया जाता है।

17. Become a Captcha Solver

ऑनलाइन मोबाइल से कैप्चा हल करके, आप 3 से 4 घंटे के भीतर हर दिन $4 से $7 कमा सकते हैं। 1000 कैप्चा को हल करने के लिए आपको $4 से $7 तक का भुगतान किया जाता है। आप अपने खाली समय में यह काम अपने मोबाइल के जरिए कर सकते हैं। इसमें आपको ज्यादा समय बिताने की जरूरत नहीं है। आप रोजाना 1 से 2 घंटे काम करके अपने मोबाइल से रोजाना 4 से 5 डॉलर कमा सकते हैं।

18. Become Content Writter

ऑनलाइन लेखन कार्य मोबाइल के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है। ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए लिखना सबसे आसान और सबसे अच्छा और सबसे लोकप्रिय तरीका माना जाता है जिससे आप विभिन्न प्रकार की सामग्री लिखकर भुगतान प्राप्त कर सकते हैं।

आप विभिन्न प्रकार के ब्लॉग, ई-बुक्स, कंपनियों और उत्पादों की समीक्षा लिखकर पैसा कमा सकते हैं। यह एक ऐसा काम है जिसमें आप हर दिन $100+ तक कमा सकते हैं। 1000 शब्दों का लेख लिखने के लिए, आप अपने ग्राहक से $10 से $100 तक की राशि प्राप्त कर सकते हैं।

अगर आप सोच रहे हैं कि आपके पास लेखन कौशल नहीं है तो आप गलत हैं। क्योंकि लिखने के लिए आपको थोड़ा अध्ययन करने की आवश्यकता होती है और आप आसानी से किसी भी विषय पर एक अच्छा जानकारीपूर्ण लेख लिख सकते हैं।

19. Adsense

आप एडसेंस से भी पैसे कमा सकते हैं। एडसेंस से पैसे कमाने के 3 तरीके हैं। आप या तो अपने लिए एक ब्लॉग या वेबसाइट बनाएं। जिसे आज के समय में मोबाइल से भी बनाया जा सकता है. दूसरा एक यूट्यूब चैनल शुरू करें। जिसे आसानी से मोबाइल से बनाया जा सकता है। और तीसरा जिसके लिए हमने Adsense को अपनी लिस्ट में शामिल किया है।

आप लोगों को उनकी वेबसाइट पर एडसेंस अप्रूवल दिलाने में मदद करके पैसे कमा सकते हैं। इस काम में आप उनकी वेबसाइट चेक करते हैं। उसने कहाँ गलती की? जिसकी वजह से उन्हें Adsense का अप्रूवल नहीं मिल रहा है। आप इसे फिक्स करके उनसे पैसे वसूल सकते हैं।

या फिर आप वेबसाइट पर एडसेंस का अप्रूवल लेकर उन्हें वेबसाइट बेच सकते हैं। ऐसे कई लड़कों को मैं व्यक्तिगत रूप से जानता हूं। जो सारे काम मोबाइल से कर रहे हैं। मैंने भी यह काम शुरू में करीब तीन-चार महीने किया। और 4500 डॉलर तक मैंने वेबसाइट पर एडसेंस अप्रूवल पाकर लोगों से कमाई की थी।

यह काम आप अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए, आपको पहले सीखना होगा। ब्लॉग ब्लॉगिंग क्या है। ब्लॉग्गिंग में एडसेंस अप्रूवल कैसे प्राप्त करें। Adsense का अप्रूवल न मिलने के क्या कारण हैं? अगर मिल जाता है तो वो कौन से कारण हैं जिनकी वजह से उसे एडसेंस का अप्रूवल मिल जाता है।

ऐसे कई सवाल आपको इस फील्ड में देखने को मिल जाएंगे. अगर आप यह सब सीख लेते हैं तो इस बिजनेस में आप कुछ ही महीनों में $10000 तक कमा सकते हैं।

अपना ब्लॉग शुरू करें।

20. Start Live Sell ​​Training & Consulting

अगर आपके पास ऐसा हुनर ​​है जिसकी लोगों को बहुत जरूरत है। तो आप इसे शेयर बाजार, योग, मोटिवेशनल गिविंग, और किसी भी अन्य भाषा के बारे में लोगों को सिखा सकते हैं जो आप जानते हैं और लोग नहीं करते हैं। वह हुनर ​​आप दूसरों को सिखा सकते हैं।

यह एक बहुत ही अच्छा बिजनेस है जिसे आप अपने मोबाइल से शुरू कर सकते हैं। ऐसे कई आवेदन हैं। जिसकी मदद से आप लोगों से लाइव चैट कर सकते हैं. आप उन्हें वह सब कुछ बता सकते हैं जो आप पूछना चाहते हैं।

इस काम को करने के लिए आपको अपनी बोलने की शैली में सुधार करना होगा। मन से झिझक को दूर करना होगा। यह काम आप आज से ही शुरू कर सकते हैं।

आप अपने लिए ग्राहकों को खोजने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम पर जा सकते हैं, और आप अपने आस-पास के लोगों के साथ भी घूम सकते हैं जो आपके कौशल को सीखना चाहते हैं।

21. eBook बेच कर पैसे कमाए

eBook बनाकर आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हो। अपनी ebook को आप amazon kindle, instamojo.com बेच सकते हो। अपनी इ बुक बनाने के लिए आप माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस का यूज कर सकते हैं या canva.com का यूज कर सकते हो।

यदि आप ई बुक बनाना नहीं चाहते तो आप बहुत सारी GPL लाइसेंस के अंदर आने वाली बुक को खरीद कर उन्हें फिर से रीसेल कर सकते हो। इन ebook को बेचने के लिए आप instamojo का यूज करें। आप यहाँ से 300 ebook खरीद कर इन्हें फिर से बेच सकते हो।

22. Instagram Reels Bonus कमाए

यदि आप Instagram चलाते हैं तो Instagram पर रील बोनस बहुत आसानी से कमाया जा सकता है। अपने Instagram अकाउंट पर हर दिन 3 से 4 reels अपलोड करें। धीरे-धीरे आपके Instagram पर लोग बढ़ने लगेंगे। आपको Instagram Reels Bonus मिलने लग जाएगा।

10,000 लोग अगर आपके रील वीडियो को देखते हैं तो आपको $3 से $4 की कमाई आसानी से हो जाएगी। इस तरह से अगर कैलकुलेट करें तो आप दिन में तीन रील वीडियो डालते हैं तो आपको $9 से $12 की कमाई Instagram Reels से हो जाएगी। आप महीने में $5000 तक की कमाई Reel  से कमा सकते हैं।

23. Start Dropshipping Business

ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे बेहतर तरीका ड्रॉपशिपिंग बिजनेस है। जिसे आप फ्री में भी शुरू कर सकते हो। भारत के अंदर बहुत सारी ऐसी एप्लीकेशन है जो ड्रॉपशिपिंग स्टोर ओपन करने की फ्री सुविधा देती हैं। आप अपना dropshipping स्टोर shop101 पर फ्री में बना सकते हो।

उसके बाद अपने स्टोर को प्रमोट करके आप बहुत अच्छी कमाई इस बिजनेस से कर सकते हो। इस बिजनेस से आप हर महीने ₹100000 की कमाई कर सकते हो। 


ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए जरुरी बातें

ऑनलाइन काम करके पैसा कमाने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा:

  • ऑनलाइन काम करने के लिए आपके पास लैपटॉप या एक मोबाइल फ़ोन होना चाहिए।
  • इंटरनेट का कनेक्शन आपके पास होना चाहिए।
  • जिस काम को करने वाले हो उसका ज्ञान होना जरूरी हैं।
  • बहुत ज़्यादा नहीं लेकिन थोड़ा बहुत इंटरनेट का ज्ञान होना चाहिए।
  • आपके अंदर धैर्य और मेहनत करने की लगन का होना जरूरी हैं।

Conclusion – paise kaise kamaye without investment

दोस्तों ये थे कुछ ऐसे काम जिनकी मदद से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए without इन्वेस्टमेंट हिंदी। हमें उम्मीद है आपको आज इस लेख में रोज पैसे कैसे कमाए उसके बहुत सरे आसान तरिके पता चले है। हम आपको हर सप्ताह कोई न कोई ऑनलाइन वर्क बताते है जो अलग अलग कम्पनी में लोगों को दिया जाता है। आप अगर ऑनलाइन पैसे कमाने की इच्छा रखते है तो हमारे साथ जुड़े हमारे टेलीग्राम ग्रुप से और हमारे इंस्टाग्राम अकाउंट पर आप हम से बातें कर सकते हो।

FAQ’s

₹1000 रोज कैसे कमाए?

Ans: हर दिन ₹1000 कमाने के लिए आप फ्रीलांसनिंग का काम शुरू कर सकते हो और अपनी सर्विस का आप अपने क्लाइंट से ₹1000 चार्ज कर सकते हो। यह सबसे आसान और फ्री तरीका है ऑनलाइन पैसे कमाने का।

सबसे अच्छा ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका कौन सा हैं?

ऑनलाइन सबसे अच्छा पैसे कमाने का तरीका ब्लॉग्गिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, यूट्यूब चैनल, ebook सेलिंग, ड्रॉपशॉपिंग बिजनेस है। ये ऐसे बिजनेस आईडिया है जिन्हें आप करके हर महीने $5000 से अधिक की कमाई भी कर सकते हो।

ऑनलाइन पैसे कमाने में कितना समय लगता हैं?

ऑनलाइन पैसे कमाने में आपको 3 से 4 महीने का समय लग सकता है। यदि आपको उस काम का अनुभव नहीं है जो काम आप ऑनलाइन कर रहे हैं। एफिलिएट मार्केटिंग, ब्लॉगिंग, यूट्यूब चैनल से आप बहुत अच्छी कमाई कर सकते हैं। Paid online surveys से आप पहले ही दिन से कमाई शुरू कर सकते हैं।

Sharing Is Caring:
Avatar of Pardeep

मेरा नाम प्रदीप है। इस ब्लॉग पर आपको ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए, ऑनलाइन जॉब, तकनीक, कंप्यूटर, टिप्स ट्रिक, सेल्फ हेल्प और स्वास्थ्य की जानकारी शेयर करते हूँ।

Leave a Comment