Priyanka Chopra Nick Jonas welcome baby: Priyanka Chopra बनीं मां, सेरोगेसी से हुआ बच्चे का जन्म. Priyanka Chopra ने ना सिर्फ Bollywood फिल्मों में अपना सिक्का जमाया है बल्कि Hollywood में भी अपने एक्टिंग के दम पर खूब नाम कमाया है. उन्होंने Year 2018 में अमेरिकी गायक Nick Jonas से शादी की थी. शादी के 3 Year बाद Priyanka Chopra मां बन गई हैं. उनका बच्चा सरोगेसी के जरिए हुआ है.
Priyanka Chopra और Nick Jonas : 2018 में हुई थी प्रियंका चोपड़ा और निक जॉनसन की शादी इंस्टाग्राम पर प्रियंका ने दी इन्फोर्मेशन.
Read This : Best Online Job For You
Bollywood की चर्चित अभिनेत्री Priyanka Chopra मां बन गई हैं. इस बात की इन्फोर्मेशन उन्होंने खुद अपने Social Account पर दी है. बच्चे का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ है. Priyanka Chopra ने Year 2018 में अमेरिकी गायक Nick Jonas से शादी रचाई थी. Priyanka Chopra Year 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब भी जीत चुकी हैं.
मां बनीं ‘Desi Girl Priyanka Chopra
Priyanka Chopra ने अपने Social Account पर इन्फोर्मेशन देते हुए कहा, ‘हमें बताते हुए खुशी हो रही है कि सेरोगेसी के जरिए हम एक बच्चे का स्वागत कर रहे हैं. हम सम्मान के साथ कहना चाहते हैं कि इस विशेष समय में हमारी प्राइवेसी का ख्याल रखा जाए, हम अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. धन्यवाद’
View this post on Instagram
Priyanka Chopra
राजस्थान में पारंपरिक तरीके से Year 2018 में Nick Jonas से शादी करने के बाद Priyanka Chopra ज्यादातर समय अमेरिका में ही अपने पति के साथ रहती हैं.
Bollywood से लेकर Hollywood तक जमाया सिक्का
Priyanka Chopra Bollywood की सबसे महंगी अभिनेत्रियों में शुमार रही हैं. वो एक वक्त में फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा मेहनताना पाने वाली अभिनेत्री रह चुकी हैं. उन्हें अपनी शानदार एक्टिंग के लिए कई पुरस्कार भी मिले हैं, जिनमें दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और पांच फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं.
2016 में, भारत सरकार ने Priyanka Chopra को पद्म श्री से सम्मानित किया था और टाइम मैगजीन ने उन्हें दुनिया के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक माना था. फोर्ब्स ने भी उन्हें दुनिया की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की लिस्ट में जगह दी थी.
Priyanka Chopra का फिल्मी करियर
Year 2000 में मिस वर्ल्ड बनने के बाद Priyanka Chopra ने तमिल फिल्म थमिज़न (2002) के साथ अपने फिल्मी करियक की शुरुआत की थी. फिर उन्होंने द हीरो: लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई (2003) से Bollywood में डेब्यू किया. Year 2003 में Priyanka Chopra की फिल्म अंदाज बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी, उसके बाद 2003 में फिल्म मुझसे शादी करोगी, 2004 में आई थ्रिलर फिल्म ऐतराज़ के लिए आलोचकों ने भी उनके एक्टिंग की प्रशंसा की थी.
इसके बाद Priyanka Chopra ने Year 2006 में डॉन, 2008 में फैशन जैसी फिल्मों में काम किया. फैशन फिल्म में एक परेशान मॉडल की भूमिका निभाने के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था.
Bollywood में पैर जमाने के बाद Priyanka Chopra ने Hollywood फिल्मों में भी अपने अभिनय के जरिए नाम कमाया. विशेष रूप से 2021 में द व्हाइट टाइगर और साइंस फिक्शन द मैट्रिक्स रिसरेक्शन्स के लिए उन्हें खूब तारीफ मिली.
Priyanka Chopra ने पर्यावरण और महिलाओं के अधिकारों जैसे सामाजिक मुद्दों के लिए भी काम किया है. उन्होंने 2006 से यूनिसेफ के साथ काम किया है और उन्हें 2010 और 2016 में बाल अधिकारों के लिए राष्ट्रीय और वैश्विक यूनिसेफ सद्भावना राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया था.