आज हम आपको Work from home in hindi के बारे में जानकारी देंगे। हम आपको आज पांच ऐसे काम बताएंगे जिन्हें आप घर पर रहकर कर सकते हैं यह ऐसे काम है जिन्हें आप अपने मोबाइल से इंटरनेट की मदद से कर सकते हैं और घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
एक बात आपको मैं बोलना चाहूंगा अगर आपको घर पर रहकर काम करना है तो आप को कम से कम 4 से 5 घंटे तो काम करना ही पड़ेगा ताकि आप महीने के 20 से ₹25000 आराम से कमा सकें।
Read This : Best Online Job For You
लेकिन आपके पास कुछ स्किल भी होनी जरूरी है जो आपको अच्छी कमाई करने में और एक बेहतर जॉब करने में काम आएंगी। मैं आपको जो काम बताने वाला हूं उन्हें कोई भी कर सकता है चलिए देखते हैं वह कौन से काम है। जिन्हें हम घर पर रहकर कर सकते हैं यानी work from home के बारे में आज हम जाने वाले हैं।

Table of Contents
1. Surveys work from home in hindi
बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो अपनी सर्विस और प्रोडक्ट के बारे में लोगों से जानना चाहती हैं ताकि वह उन्हें और बेहतर बना सके। इसके लिए वह ऑनलाइन सर्वे करवाती हैं और लोगों से उनकी कंपनी के प्रोडक्ट ओर सर्विस के बारे में जानकारी एकत्रित करती हैं।
अब अगर आप इंटरनेट यूज कर रहे हैं तो आपको बहुत से प्रोडक्ट के बारे में जानकारी होगी जैसे आप किस कंपनी का फोन यूज कर रहे हैं आपके घर में कौन सी कंपनी की बाइक है गाड़ी है आपके घर में कौन सा टेलीविजन है कौन सा डिस्कनेक्शन है और भी बहुत सारे प्रोडक्ट जो घर में यूज करते हैं।
उन सब के बारे में आपसे पूछा जाता है और भी किसी राजनीतिक पार्टी से के बारे में किसी और कंपनी के बारे में जिसके बारे में आपने सुना हो पढ़ना हो। इस तरह के काम आप से करवाए जाएंगे जो आप कर सकते हैं यानी आपको सिर्फ अपना ओपिनियन अपना रिव्यू उन सभी में फील करना होता है अपना एक्सपीरियंस उन सभी के अंदर आपको बताना होता है और यह काम कोई भी कर सकता है।
जैसे ही आप एक सर्वे को कंप्लीट करते हैं तो आपको ₹50 से लेकर ₹100 ₹200 कई बार तो अग्रसर सर्वे बहुत अच्छा करते हैं तो आपको ₹500 तक भी मिल जाते हैं। एक सर्वे को पूरा करने में आपको कम से कम 30 मिनट से 40 मिनट तक का समय ही लगता है और कई बार तो सर्वे एक से 2 मिनट में ही पूरा हो जाता है।
बहुत सारी वेबसाइट है जो सर्वे का काम ऑनलाइन दे रही हैं कुछ कंपनियों में रजिस्ट्रेशन फीस लेती है तो कुछ फ्री होता है लेकिन आपको डिसाइड करना कि आपको किस कंपनी के साथ यह काम करना है मैं आपको उन दोनों के लिंक नीचे दे रहा हूं और आप इस काम को अपनी इच्छा अनुसार किसी भी कंपनी के साथ शुरू कर सकते हैं वह भी आज से ही।
Start Work Today:
2. hindi content writer jobs
अगर आप एक content writer हैं तो आप hindi content writer की जॉब कर सकते हैं यह काम आप घर बैठे आसानी से आज ही इस काम को खोज कर शुरू कर सकते हैं। इस काम को करने के लिए आपके पास हिंदी व्याकरण की अच्छी जानकारी होनी चाहिए आपकी कंटेंट राइटिंग की स्पीड भी अच्छी होनी चाहिए।
इस काम को करने से पहले आपको अपनी प्रोफाइल बना लेनी है फेसबुक पर बनाइए चाहे किसी से अपनी वेबसाइट बनवा लीजिए छोटी सी और अपने बारे में और अपने कंटेंट के कुछ सैंपल तैयार रखिए जिसके लिए या जिस कंपनी में आप जॉब के लिए अप्लाई करें हैं उन्हें वह दिखा सकें। content writer के बारे में और अधिक जानने के लिए हमारे इस hindi content writer jobs आर्टिकल को पढ़े।
3. Personal blog Work from home in hindi
पर्सनल ब्लॉग वर्क फ्रॉम होम कोई भी कर सकता है जैसे अभी मैं घर पर रहकर अपने हिंदी डिजिटल ऐसी ओलाइफ blog पर हिंदी में आप लोगों के लिए जानकारियां शेयर कर रहा हूं और ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमा रहा हूं। अपना खुद का एक ब्लॉग बनाकर आप भी घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं जो कंटेंट राइटिंग का काम आप दूसरों के लिए करेंगे वह कंटेंट आप अपने ब्लॉग पर भी लिख सकते हैं और ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
एक blog बनाने में आपका ₹4000 – 4500 तक का खर्च आ जाता है लेकिन एक blog से आप महीने के 40 से ₹50000 घर बैठे आराम से कमा सकते हैं। आप बहुत ही अधिक पैसे एक blog से कमा सकते हैं एक ब्लॉग से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके होते हैं अगर आपको blog क्या होता है और blog के बारे में जानना है तो आप हमारे इस आर्टिकल ब्लॉग क्या होता है को जरूर पढ़ें।
इसमें आपको बहुत सारी जानकारी मिलेगी और अगर आप अपना खुद का blog बनवाना चाहते हैं तो आप हम से व्हाट्सएप पर बात कर सकते हैं। 9499136312 हम आपका एक blog बना देंगे आपको पहले ही बताना चाहूंगा blog बनाने में आप का खर्च होगा कम से कम ₹4000 – ₹4500 तक अगर आप इतना खर्च कर सकते हैं। तो ही मुझे मैसेज करें नहीं तो रहने दे। क्योंकि blog बनाने के लिए होस्टिंग और डोमेन का खर्चा होता है। जो आपको लेने ही पड़ते है। एक अच्छा ब्लॉग बनाने के लिए।
4. affiliate marketing Work from home in hindi
Affiliate marketing online घर बैठे कमाने का सबसे बेस्ट तरीका है। इस काम को अगर आप बहुत अच्छे से सीख कर करते हैं तो आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं वह भी सिर्फ एक बार मेहनत करके। एफिलिएट मार्केटिंग आप अगर सीखना चाहते हैं जानना चाहते हैं कि Affiliate marketing क्या होती है और किन-किन तरीकों से करी जाती है तो आप हमारे इस What Affiliate marketing in hindi आर्टिकल को पढ़ें आपको एप्लिक मार्केटिंग के बारे में 80% जानकारी हो जाएगी बाकी 20% जानकारी आपको उस काम को करने के बाद ही मिलेगी तो पहले आप इसके बारे में अच्छे से जान ले।
5. Freelancing Work from home in hindi
Freelancing Work from home in hindi मैं आपको बहुत सारे काम मिल जाते हैं जिन्हें आप दूसरों के लिए करके ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से पैसे कमा सकते हैं लेकिन इस काम में आपके पास कोई ना कोई एक स्किल होनी जरूरी है स्किल से मेरा मतलब आपको कोई एक काम ऐसा आना चाहिए जिसे आप दूसरों के लिए कर सकते हैं।
जैसे आप किसी के लिए वीडियो एडिट कर सकते हैं, किसी के लिए फोटो एडिट कर सकते हैं किसी दूसरे के लिए आप वॉइस ओवर दे सकते हैं, और भी बहुत सारे काम हो सकते हैं कॉपीराइटिंग हो सकता है ब्लॉग राइटिंग हो सकता है कंटेंट राइटिंग हो सकता है दुनिया भर के काम आपको Freelancing में मिल जाएंगे।
लेकिन अगर आपके पास कोई और स्किल है तो आप उसे भी सेल कर सकते हैं जैसे अगर आपको वेबसाइट डिजाइनिंग आती है तब दूसरों के लिए वेबसाइट बना सकते हैं अगर आपको गूगल ऐड चलानी आती है डिजिटल मार्केटिंग आती है तो वह दूसरों के लिए कर सकते हैं। कहां पर करनी है कैसे करनी अगर आप सीखना चाहती हैं इस बारे में आपको मै एक फ्री कोर्स दे रहा हूं /
यह सब यूट्यूब से कर सकते हैं और आपको बहुत सारी वेबसाइट के बारे में भी पता चलेगा जहां पर आप Freelancing का काम आज से ही शुरु कर सकते हैं लेकिन आपको पहले इस काम को सीख लेना चाहिए क्योंकि इस काम में बहुत ही दोखा भी होता है। लोग काम करवा कर पैसे नहीं देती हैं और भी सारी बातें आपको पता चलेंगी, फ्रॉड से कैसे बचना है, कैसे सीखना है वह आपको उस फ्री कोर्स में सब कुछ देखने को मिलेगा 2 से 3 घंटे का कोर्स आपकी लाइफ बदल सकता है उसे पूरा देख लेना उसको उसका लिंक नीचे दे रहा हूं आप उसे जाकर देख सकते हैं।
6. हमारे साथ Work from home in hindi ज्वाइन करें
अगर आप हमारे साथ काम करना चाहते हैं तो आप हमें ईमेल करें और अपनी कोई एक स्किल बताएं हमारे पास वीडियो एडिटर फोटो एडिटर कंटेंट राइटर वेबसाइट डिजाइनर की हायरिंग हमेशा चलती रहती है क्योंकि हमारी एक एजेंसी है तो हम आपको ऑनलाइन काम फॉरवर्ड करेंगे और आपको समय पर कर कर देना होगा ध्यान रहे आप जिस काम को हमें बताएंगे उसके कुछ सैंपल हम आपसे पहले मांगेंगे तो अपने सैंपल तैयार रखना।
New Job update
New Work from home in hindi की अपडेट पाने के लिए आप हमारे इस hindi digital seo life को बुकमार्क कर के रख सकते हैं जहां पर आपको हर दिन कुछ ना कुछ नया सीखने को पढ़ने को और जानने को मिलेगा जो आपके जीवन को बदल सकता है।